बलौदा बाजार

पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड, आरोपी बंदी
19-Oct-2024 2:33 PM
पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 अक्टूबर।
नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
ज्ञात हो कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा, नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टीपलाइन के अनुसार, जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में, थाना सिटी कोतवाली के धारा 67(ए), 67 (बी) आईटी एक्ट के तहत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा द्वारा प्रेषित साइबर टीपलाइन के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में 11 नवंबर 2022, समय 11.58 बजे यूटीसी पर संदिग्ध लॉगिन आई.पी. एड्रेस प्राप्त हुआ, जिसे सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी लेकर विश्लेषण किया गया। 

जांच में यह पाया गया कि उक्त आई.पी. एड्रेस से लॉगिन करने वाला व्यक्ति घटना के समय थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में मौजूद था। इस विवेचना में यह स्पष्ट हुआ कि महिला और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला आरोपी मोबाइल का उपयोग कर रहा था। 
आरोपी राधेलाल केंवट शिव टेकारी, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर को  16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। 
 


अन्य पोस्ट