बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 अक्टूबर। जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण खराब सडक़ें भी हैं। बलौदाबाजार से भाटापारा स्टेट हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की बड़ी वजह सडक़ का एक तरफ दब जाना है। आलम यह है कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं और लोगों की शिकायतों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने पीडब्ल्यूडी को सडक़ ठीक करने के लिए पत्र लिखा है।
बलौदाबाजार से भाटापारा मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण सडक़ों का धंस जाना है, जिसकी वजह से वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख पाते हैं, और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इन सडक़ों के धंसने की प्रमुख वजह रेत से भरे ओवरलोड वाहनों के साथ सीमेंट संयंत्रों में भारी मशीनों को लेकर आ रही बड़ी-बड़ी गाडिय़ां हैं।
बलौदाबाजार जिले में जनवरी से सितंबर तक 436 सडक़ हादसे हुए हैं, जिसमें 199 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 325 लोग घायल हुए हैं। इन सडक़ दुर्घटनाओं के पीछे एक बड़ी वजह सडक़ों का खराब होना भी है। सडक़ दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने भी पीडब्ल्यूडी को सडक़ों को बनवाने के लिए पत्र लिखा है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि खराब सडक़ के कारण हो रहे हादसों को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी को सडक़ सुधारने के लिए पत्र लिखा गया है।


