बलौदा बाजार

गैरहाजिर शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस
17-Oct-2024 2:38 PM
गैरहाजिर शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 अक्टूबर।  भाटापारा विकासखण्ड में 14 अक्टूबर को विकास खंड शिक्षा  अधिकारी  का  रामजी पालअधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा देवांगन, अग्रवाल, नेताम  अधिकारी, बीआरसी दुर्गेश शर्मा एवं संकुल समन्वयकों ने विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण एवं अवलोकन किया, जिसमें प्रार्थना में बहुत से शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस  पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कारण  बताओ नोटिस जारी किया है।

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में प्राथमिक शाला देवरी से विजयलक्ष्मी वर्मा,  अभिलाषा शर्मा,  आशा बंजारे, मिडिल स्कूल माता देवालय से प्रधान पाठक का प्रेमा  मसीह,  जयश्री कलेत,  उषा कोटरे, उषा ध्रुव, श्यामलाल वर्मा, प्राथमिक शाला लाल बहादुर से सविता सोनकर, बंसी चौहान अनुपस्थित मिले।


अन्य पोस्ट