बलौदा बाजार

विधायक इन्द्र साव ने की रामलीला मंच को बड़ा करने की घोषणा
13-Oct-2024 6:42 PM
विधायक इन्द्र साव ने की रामलीला मंच को बड़ा करने की घोषणा

भाटापारा, 13 अक्टूबर। क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई दी। वहीं उन्होंने रामलीला के कलाकारों के लिए मंचीय व्यवस्था छोटी दिखने पर मंच को बड़ा करने और अगले वर्ष इसी मैदान पर सार्वजनिक रूप से गरबा कराए जाने की घोषणा की, जिसकी करतल ध्वनि से दशहरा मैदान पर उपस्थित लोगो ने स्वागत किया।

विधायक इंद्र साव ने रावण भाटा स्थित दशहरा मैदान पर रामलीला के कलाकारों द्वारा राम रावण युद्ध की लीला देखी और विजयादशमी पर लोगों के द्वारा मनाई जा रही खुशियों में शामिल हुए तथा विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए अहंकार पर विन्रमता की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय,पाप पर पुण्य की विजय,अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय और अज्ञान के अंधकार पर ज्ञान के प्रकाश का विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व की नगर वासियों को बधाई और शुभकामना दी।

विधायक इंद्र साव ने  श्री आदर्श रामलीला के 105 वर्ष  तक इस आयोजन को जीवंत रखने के रामलीला के पात्रों सहित समिति के संरक्षक मंडलों को भी बधाई दी और कहा कि आज इस विजयादशमी के पर्व से हमें सीख मिलती है कि कभी भी किसी भी प्रकार का घमंड नहीं करना चाहिए और ना ही अभिमानी होना चाहिए। भगवान श्री राम ने एक अभिमानी का घमंड तोड़ा।

विधायक श्री साव ने क्षेत्र की जनता सहित यहां पर उपस्थित समस्त लोगों को असत्य पर सत्य की विजय,बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयादशमी की बधाई देते हुए उनकी मंगल कामना की। इस दौरान विधायक इंद्र साव ने दशहरा मैदान के मुख्य मंच को बड़ा करने की घोषणा की तथा इस मैदान पर अगले वर्ष गरबा आयोजित करने की घोषणा की, वहीं उन्होंने रामलीला के संरक्षक मंडलों से आज एक दिन की लीला का मंचन इसी मंच से करने की बात कही। विधायक की घोषणा से लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।


अन्य पोस्ट