बलौदा बाजार

महामाया मंदिर में स्काउट-गाइड एवं रोवर ने किया सेवा कार्य
13-Oct-2024 6:39 PM
महामाया मंदिर में स्काउट-गाइड एवं रोवर ने किया सेवा कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 13 अक्टूबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बलौदा बाजार के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा एवं सुभाष ओपन रोवर क्रू डमरू के संयुक्त प्रयास से स्काउट - गाइड, रोवर्स के द्वारा पंद्रहवी सदी से स्थित मां महामाया मंदिर डमरू प्रांगण में स्वच्छता, पेयजल, श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने तथा वाहन व्यवस्था में सेवा कार्य नवरात्रि पर लीडर ट्रेनर डॉ. जगदीश कुमार साहू, स्काउटर गंगा राम वर्मा, रोवर लीडर किशन कुमार साहू के नेतृत्व में किया गया। 

 इसी कड़ी में अष्टमी तिथि पर मां महामाया मंदिर डमरू में हवन पूजन एवं भंडारा भोज हुआ, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू एवं सुभाष ओपर रोवर क्रू डमरू के स्काउट, गाइड, रोवर्स के द्वारा पार्किंग व्यवस्था, पानी की सुविधा एवं मंदिर प्रांगण की स्वच्छता, भंडारा हेतु प्रसाद बनाने में सहयोग एवं सेवा कार्य किया और कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

 लीडर ट्रेनर डॉ. जगदीश कुमार साहू ने बताया कि उपरोक्त कार्य में रोवर खिलेश कुमार साहू, भावेश साहू, योगराज निर्मलकर, जगन्नाथ पैकरा, देवेंद्र साहू, अनीश मनहरे तथा गाइड्स यशोदा साहू, पूजा साहू, भामनी साहू, परमिला साहू, तनु साहू, प्रीति पैकरा एवं उर्वशी बोस बोस आदि सम्मिलित रहे। स्काउट, गाइड एवं  रोवर्स के इस सेवा कार्य का मां महामाया विकास समिति डमरू के अध्यक्ष नंदलाल साहू,  पंडा रंजीत साहू, पंडा शत्रुहन लाल साहू तथा समस्त ग्रामवासी एवं आये हुए श्रद्धालुओं ने प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट