बलौदा बाजार
भाटापारा, 13 अक्टूबर। सूने मकान से एक स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर पूरे परिवार सहित रायपुर गए हुए थे, 11 अक्टूबर को पड़ोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि, आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है। बताने पर हम सभी लोग वापस घर आए तो देखे कि घर के सामने गेट का ताला टूटा हुआ था एवं घर अंदर पोर्च में रखा एक पुरानी इस्तेमाली स्कूटी वहां पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। भाटापारा शहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी अजय राठौर उर्फ एक्का को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा स्कूटी वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी अजय राठौर उर्फ एक्का शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


