बलौदा बाजार

यात्री और स्कूल बसों में जल्द लगाए जाएंगे जीपीएस व पैनिक बटन
11-Oct-2024 7:51 PM
यात्री और स्कूल बसों में जल्द लगाए जाएंगे जीपीएस व पैनिक बटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 अक्टूबर। जिले में यात्री बसों में महिलाओं और स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पैनिक बटन लगाने का काम शुरू हो गया है। लगभग 40 बसों में पैनिक बटन लगाया जा चुका है। पैनिक बटन लगने से बस में किसी प्रकार की दुर्घटना छेड़छाड़ होने पर पैनिक बटन दबाते ही तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी। बसों की लोकेशन स्पीड आदि का भी पता चलता रहेगा। इससे चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के साथ हादसे की आशंका कम होगी। इसके लिए रायपुर में एक कंट्रोल रूम में सूचना जाएगी और जहां पर मदद की जरूरत होगी वहां पर मदद भेजी जाएगी।

इसके लिए हर क्षेत्र के थाना और अस्पताल को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है ताकि किसी क्षेत्र में घटना होने पर स्थानीय पुलिस चिकित्सा सुविधा भेजा जा सके।

इसके बिना फिटनेस भी नहीं होगा

यह निर्देश भी जारी किया गया है कि बिना पैनिक बटन और जीपीएस सिस्टम के कोई भी स्कूल बस फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सकेगी।

बलौदाबाजार जिले में 80 से ज्यादा सवारी बसे एवं 110 से ज्यादा स्कूल बस है। इसके अलावा सवारी कार व अन्य तरह के वाहन हैं इन बसों में फिलहाल तत्काल मदद के लिए कोई सुविधा नहीं है। लेकिन अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन से आदेश जारी होने के साथ ही बलौदाबाजार आरटीओ ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सभी बस मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द व्हीकल लोकेशन ट्रैक्टर डिवाइस और पैनिक बटन लगाएं। इसके बिना किसी भी सवारी वाहन का ना तो फिटनेस होगा और नहीं रजिस्ट्रेशन होगा।

पैनिक बटन से महिलाओं युवतियों को मिलेगी राहत

इस पैनिक बटन के लगने से बस में सफर करने वाली महिलाओं युक्तियों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। बसों में भेड़ बकरियों की तरह लोगों को भर कर ले जाने वाले कंडक्टर पर पैनिक बटन के दर से महिलाओं को युवतियों के साथ व दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। इसके अलावा यात्री ट्रेनों की तरह बस की लाइव लोकेशन भी कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेगा। इससे समय की भी बचत होगी बसों पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी।

ज्यादा सवारी बैठाने पर की जाएगी करवाई

इसके साथ ही क्षमता से अधिक यात्रियों को बस में बैठने पर बसों के चालकों और मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल बसों में लगने वाला पैनिक बटन लाल रंग का होगा जिस आपात स्थिति में तुरंत दबाया जा सकता है। जैसे ही पैनिक बटन दबाया जाएगा वह संबंधित सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक विभागों को अलर्ट भेजेगा इस बटन की दबाए जाने के बाद बस की सटीक लोकेशन पता चल सकेगी यात्रियों को आपातकाल में मदद मिलेगी आरटीओ कल देवांगन ने कहा की सभी बस मालिकों को आदेश जारी किया जा चुका है साथ ही निर्देश दिए हैं कि वह जल्द ही पैनिक बटन लगवा कर विभाग में सूचना दें।


अन्य पोस्ट