बलौदा बाजार
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बच्ची की मौत, ग्रामीणों संग विधायक का धरना-प्रदर्शन
09-Oct-2024 6:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर। जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम खैरी में अवैध रूप से रेत ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए।
हादसे के बाद कांग्रेस विधायक संदीप साहू ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। एसडीएम और तहसीलदार ने कार्रवाई करने की सहमति दी। अधिकारियों की समझाइश और मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने शव को उठाकर ले जाने की मंजूरी दी।
विधायक ने की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
दुर्घटना को लेकर विधायक संदीप साहू ने कहा कि, जिनके संरक्षण में अवैध रूप से रेत की लोडिंग होती है उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा वन विभाग और खनिज विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे