बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर। बलौदाबाजार में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद से प्रशासन के ऊपर परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए हैं।
अवैध रूप से रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय बच्चे कार्तिक घृतलहरे को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोश हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अवैध तरीके से रेत खनन को बंद कराने की मांग की है।
घटना पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरी की है। अवैध खनन के कारण 8 साल के मासूम को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद से प्रशासन के ऊपर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। उचित कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर गांव में चक्का जाम कर दिया। पहले तो ग्रामीणों ने शव को लेने से मना कर दिया था लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन मान गए हैं। परिजनों की मांग है कि, उन्हें 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाए।
घटना के बाद से ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हैं। वहीं आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी और कार्रवाई करने की सहमति दी। वहीं मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने शव को उठाकर ले जाने की मंजूरी दी। मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी सहित राजस्व विभाग के तहसीलदार ,खनिज विभाग के जिला निरीक्षक भूपेंद्र भगत और पंचायत सहित आसपास के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि अवैध रेत खनन के कारण न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि इस प्रकार की घटनाएं लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रही हैं। इस मामले में प्रशासन की भूमिका और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।