बलौदा बाजार

कॉलेज में हो रहे लगातार समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौपा
08-Oct-2024 3:06 PM
कॉलेज में हो रहे लगातार समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 अक्टूबर। फस्र्ट फ्लोर के कॉलम जर्जर हो रहा है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं को नुकसान पहुंचा जा सकता है। दूसरा ड्रिंक वाटर आरो पानी की टंकी मरम्मत करने बाबत, तीसरा सीसीटीवी बंद है चौथा बच्चों को उपस्थित का रोजाना विवरण नहीं हो रहा है। शौचालय की उचित साफ सफाई नहीं हो रही है जिसे लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त कार्यक्रम में एनएसयूई जिला  महासचिव हितेश साहू एसआई के ब्लॉक अध्यक्ष लकी लहरे अभिषेक शर्मा  हिमांशु साहू आशीष प्रमोद लहरे साहिल कुर्रे  आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट