बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अक्टूबर। जिले में पिछले दो दिनों से बारिश बंद है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार दोपहर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। जिससे गर्मी और उमस ने लोगों को बहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही रहेगा। क्योंकि प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले से मानसून विदा होने को है। जिला में पिछले चार दिन तक आसमान में बादल छाए रहे। हर दिन बारिश होती रही, 26 और 27 सितंबर को अच्छी बारिश दर्ज की गई। दो दिन में 2 इंच बारिश दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अब बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम होती जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एनपी थामस के मुताबिक आसमान से बदल पूरी तरह नहीं छटेंगे लेकिन मानसून अब विदा होने की राह पर है। एक द्रोणीका उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर पश्चिम विहार तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा असर रायपुर संभाग में नहीं दिख रहा। कहीं-कहीं सिर्फ हल्की बारिश का अनुमान है। इधर लेट वैरायटी के धान को ही दशहरा के आसपास एक बारिश की जरूरत है।
जिले में 1 जून से 30 सितंबर तक में 1188.3 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 16.1 फीसदी अधिक है। जिले के दो तहसील सिमगा एवं लवन में अतिरिक्त बारिश हुई है। लुंड्रा तहसील में औसत से कम बारिश हुई है। बाकी तहसील में सामान्य बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के अधिकतर जलाशय 100 फीसदी भर चुके हैं।
अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही धान पकाने लगेगा
इस बार दशहरा के कुछ दिन बाद ही किसानों के घर अर्ली वैरायटी धान की फसले पहुंचने लगेगी। जिला के कई इलाकों में धान की लहलहाती फसल में बाली निकल रही है। कई खेतों में बाली अब झुकना भी लगी है। ऐसे में अक्टूबर के पहले सप्ताह से कई खेतों में धान पकाने लगेगा और दूसरे सप्ताह के बाद फसल कटनी शुरू हो जाएगी। इस बार फसलों में किसी भी प्रकार की बीमारी की शिकायत नहीं है।
कृषि उपसंचालक दीपक नायक का कहना है कि अब महामाया 10-10 जैसी अर्ली वैरायटी की फसलों को पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी, खेतों में भी पर्याप्त नमी है सरना और एमटीयू 1001 जैसे लेट वैरायटी के धान को दशहरे के आसपास एक पानी की जरूरत पड़ेगी।
ज्यादा उत्पादन की उम्मीद
अच्छी बारिश का असर इस बार बंपर उत्पादन के अनुरूप में देखने को मिलेगा। इस बार धान का उत्पादन निर्धारित लक्ष्य से भी ऊपर पहुंच सकता है। इस सीजन में जिले के पांच ब्लॉक बलौदाबाजार भाटापारा सिमगा कसडोल एवं पलारी में 2 लाख 640 हेक्टेयर रकबे में धान की बुआई का लक्ष्य रखा गया है जिसके अनुरूप 2 लाख 795 हेक्टेयर में बुआई हुई है।