बलौदा बाजार

जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम घोषित
02-Oct-2024 2:01 PM
जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 अक्टूबर।
एक से 3 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम की घोषणा सचिव आदित्य सिंह ने की।

खिलाडिय़ों में कोरबा से साहिल, नवीन, तोषण, जतिन, अक्षत, हर्षराज, जय किशन, पंकज, जांजगीर चाम्पा जिले से पुष्पेंद्र, शिवम, भावेश, आशीष, प्रेमलता, सुमन, रेशमा, भूमिका, अनुराधा, जितेश्वरी, जय किशन, पंकज, खुशांशु, सन्दीप, अनुराग, श्रीकांत, बिलासपुर जिले से नलिनी, समीर कश्यप बलौदाबाजार भाटापारा जिले से अंकित दिवाकर, राजकुमार ध्रुव, समीर, घृतेश, फैजुल, हर्ष, सागर, स्वालेहा, सेजल, भूमिका, आयूषी, दुर्ग जिले से तिशा देशमुख, राजनांदगांव से आरिशा खान कोच पवन, पुष्पा मैनेजर रवि तोमर है।

टीम में घोषित खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक संघ उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन कोषाध्यक्ष आशीष यादव निलेश यादव उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन, चीफ कोच जगदीश चौधरी, टेक्निकल चेयरमैन वर्षा मिरी सहसचिव पूनम अहीर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य ओम मिश्रा, जी अजित, सुकलाल यदु, गौतम मिरी, गोपी देवांगन, सरस्वती यादव, रमा टण्डन ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 


अन्य पोस्ट