बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू
01-Oct-2024 3:15 PM
छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू

भाटापारा, 1 अक्टूबर। गत दिवस छत्तीसगढ़ लोक हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शिक्षा रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन सरायपाली जिला महासमुन्द में किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

इस आयोजन में ग्राम कड़ार निवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू जिला बलौदाबाजार के व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। जगदीश हीरा साहू शैक्षिक नवाचार के लिए जाने जाते हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं को गीत कविताओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाते रहते हैं। यह कार्यक्रम महासमुंद लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि सरायपाली विधायक चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल महासमुंद, कुमारी भास्कर जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल पत्रकार रोमी सलुजा के कर कमलों से मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे हुए शिक्षक, कलाकार, साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 


अन्य पोस्ट