बलौदा बाजार

आयुष्मान भारत पखवाड़ा, निबंध स्पर्धा
29-Sep-2024 10:01 PM
आयुष्मान भारत पखवाड़ा, निबंध स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 सितंबर।  आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत गांव गांव में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सभी छूटे हुए हितग्राहियो को आयुष्मान पंजीयन,स्कूलो के बच्चों द्वारा आयुष्मान रैली,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा घर-घर आयुष्मान हर घर आयुष्मान की जागरूकता हेतुं सभा एवं शासकीय चिकित्सालयों द्वारा जाँच शिविर एवं शासकीय स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता शामिल है।

जिला सलाहकार विनय मिश्रा के बताया कि जि़ले के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलो में आयुष्मान भारत योजना के संबंध निंबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों को योजना के बारे में कुछ विषय देकर निबंध लेखन करवाना,अच्छे लेखन को पुरस्कृत करना,सायकल रैली निकालकर लोगों में आयुष्मान योजना का अच्छा संदेश देना, योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु अस्पतालों में सम्मान समारोह आयोजित करना आदि गतिविधियों द्वारा लोगों में योजना के प्रति प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के छ: साल तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जिलें में 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट