बलौदा बाजार

घायल उल्लू का इलाज
26-Sep-2024 6:51 PM
घायल उल्लू का इलाज

बलौदाबाजार, 26 सितंबर। गंभीर रूप से घायल उल्लू का पशु चिकित्सालय में इलाज हुआ। घायल उल्लू को देख पक्षी प्रेमी मोहन साहू पकडक़र जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे।  चिकित्सक व स्टाफ ने इलाज किया।  डॉक्टर ने बताया कि उल्लू अक्सर रात में निकलता है और उसकी नजर रात में सबसे तेज होती है।  इसके पंखों के अंदर काफी चोट आई थी, जिसका इलाज किया गया। अभी उसे कुछ दिनों और निगरानी में रखा जाएगा, जिसके लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट