बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 24 सितंबर। जिले में खनिज विभाग ने रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में रेत भंडारण करके रखने वाले ठेकेदारों पर 12 लाख रुपए का जुर्माना खनिज विभाग द्वारा लगाया गया है। कार्रवाई में भाजपा नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पवन साहू समेत 5 ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है।
विदित हो कि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर जून में जिले के कई जगहों में रेत के अवैध भंडारण को लेकर कार्रवाई की गई थी, साथ ही रेत खदानों में चैन माउंटेड मशीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था।
तय मात्रा से अधिक रेत डंप करने के मामले में करदा के एक बीजेपी नेता बलौदाबाजार जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू पर सबसे ज्यादा 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में डोंगरीडीह में भुनेश्वर बंजारे पर 3 लाख 70 हजार रुपए, पुशगड़ में 30 हजार रुपए, बलौदाबाजार में 27 हजार रुपए व सेमरिया में 73 हजार रुपए का अवैध रेत डंप करने पर जुर्माना वसूल किया गया है। इन सभी स्थानों पर अनुमति से अधिक रेत का भंडारण किया गया था।
कार्रवाई को लेकर जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि अवैध रेत डंप करने के पर संबंधितों पर जुर्माना लगाया गया है।