बलौदा बाजार

बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से जल्द झमाझम बारिश के आसार
24-Sep-2024 5:35 PM
बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से जल्द झमाझम बारिश के आसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 सितंबर।  सितंबर में आसमान में बदल तो छा रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। नतीजा गर्मी और उमस ने लोगों को हलाकान कर रखा है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा और 5 दिन तक प्रदेश के अधिकांश जिलों के साथ ही साथ बलौदाबाजार जिले में भी बारिश देखने मिलेगी।  अगले 5 दिनों तक जिले में गरज चमक के साथ हल्की सी से मध्य बारिश होगी। इस साल अब सितंबर अंत या अक्टूबर के पहले हफ्ते तक मानसून की विदाई संभव है।

भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल

हफ्ते भर से बलौदाबाजार समेत पूरे जिले में भीषण गर्मी और उमा से लोगों का बुरा हाल है। रविवार शाम तेज बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम ठंडा तो हुआ लेकिन सोमवार को पूरे दिन तेज धूप के चलते गर्मी के साथ वातावरण में उमस भी बढ़ गया। सोमवार दोपहर का पारा 33 34 डिग्री के बीच भीषण गर्मी की वजह से एक और जहां लोग भला काम है। वही गर्मी में ग्रामीण इलाकों में लोगों लोग बार-बार बिजली गोल होने से बेचैन है जिले में इस साल 15 जून से अब तक जोरदार बारिश हो गई है लेकिन गर्मी और उमस्थ हमने का नाम नहीं ले रहे हैं बारिश रुकते ही उमस और गर्मी फिर प्रचंड तांडव करने लगते हैं।

ये उमस और गर्मी धान के लिए अच्छी

बारिश के कुछ दिन रुकने तेज गर्मी और उमस का वातावरण खरीफ धन के लिए अच्छा होता है। किसानों के अनुसार तेज धूप और उमस से धान के पौधों की बाढ़ मतलब ग्रोथ अच्छी होती है। उमस धान के पौधों में कंसे भी अधिक आते हैं।

बारिश के मौसम में फसल का कीट प्रकोप की अधिक शिकायत आती है परंतु तेज धूप तथा गर्मी की वजह से पौधों में कीट समस्या की कम समस्या भी कम होती है इस वजह से किसानों को दवा तथा कीटनाशक पर भी कम खर्च करना पड़ता है। जिले में इस वर्ष अब तक करीब धान की फसल जोरदार है तथा किसान दूसरी बार का खाद का छिडक़ाव कर अब निश्चिंत हो गए हैं।

 अर्ली वैरायटी की धान की फसल में अब बालियां आने लगी है। तेज धूप से अब तक जिले में कहीं भी कीट प्रकोप तथा धन में बीमारी की स्थिति नहीं है। जिससे किसान निश्चित है किसानों के अनुसार धान की फसल के लिए खेतों में अभी पानी तथा नमी भी प्राप्त है। लिहाजा किसान अब फसल से कुछ दिन निश्चिंत होकर अब पारंपरिक त्योहार की तैयारी कर रहे हैं।

15 जून से 23 सितंबर तक बारिश

तहसील                 बारिश

सिमगा               1396 मिनी

भाटापारा           1079 मिली मीटर

बलौदा               1116 मिली मीटर

पलारी                1074 मिली मीटर

कसडोल             1161 मिली मीटर 

लवन                  1217 मिली मीटर

सुहेला                 1102 मिली मीटर

तंद्रा                      990 मिली मीटर

सोनाखान          1149.5 मिली मीटर

जिले में अब तक औसत से 116फीसदी

अधिक बारिश हो चुकी है।


अन्य पोस्ट