बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग का फुटपाथ और पौने 2 करोड़ से बने पाथवे पर अतिक्रमण
23-Sep-2024 5:17 PM
मुख्य मार्ग का फुटपाथ और पौने 2 करोड़ से बने पाथवे पर अतिक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 सितंबर। शहर के मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं थम रहा है। पूरे फुटपाथ को दुकानदारों ने घेर लिया है। आधी सडक़ को इन दुकानदारों के ग्राहकों और उनकी गाडिय़ों ने घेर लिया है। हाल ही में नगर पालिका ने पैदल मुसाफिरों के लिए पौने दो करोड़ रुपए की लागत से पाथवे बनवाया है। अब यह पाथवे भी अतिक्रमणकारियों के काम आ रहा है।

ज्ञात हो कि 11 सितंबर से लगातार तीन दिनों तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए शहर में मुनादी कराई गई। दुकानदारों को नोटिस दिया गया। कहा गया कि यदि दुकानदारों व अन्य किसी भी तरह के अतिक्रमणकारियों ने सडक़ों पर रखे सामान को नहीं हटाया तो पालिका प्रशासन द्वारा अगले तीन दिनों में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया।

इस संबंध में सीएमओ खिरौद्र भोई का कहना है कि योजना तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि  मुख्य मार्ग पर ही दर्जन भर से अधिक बैंक है। कलेक्टोरेट, कोर्ट, थाने सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में जाने के लिए अधिकारी हो कर्मचारी हो या फरियादी जनता, छात्र-छात्राएं, स्कूल बसें, यात्री बसें इसी मार्ग से होकर गुजरती है। जिससे इस मार्ग पर भारी दबाव रहता है। फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने के कारण पैदल यात्री भी सडक़ पर चलने को मजबूर हैं। जिसके चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और पैदल यात्री घायल हो रहे हैं।

फुटपाथ पर फलों, सब्जियों और कपड़ों के स्टॉल

 फलों-सब्जियों और कपड़ों के लंबे-चौड़े स्टॉल, रंग बिरंगी लाइटों से सजी आइसक्रीम की बड़ी-बड़ी गाडिय़ां, और कपड़ों के लंबे चौड़े स्टॉल फुटपाथ पर लगे हैं। ऐसे दुकानदार और मकान मालिक की दुकान या मकान मुख्य मार्ग पर है वह अपने सामने के फुटपाथ को घरेलू बिजली कनेक्शन देकर किराए पर चला रहे हैं और सिर्फ एक दुकानदार से ही 10 से 15000 रुपए महीने का काम रहे हैं। कई अतिक्रमणकारियों से पालिका के कुछ कर्मचारियों को भी लाभ हो रहा है।


अन्य पोस्ट