बलौदा बाजार

विकासखण्ड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला
23-Sep-2024 5:16 PM
विकासखण्ड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 सितंबर। पंचम दीवान शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ( स्वामी आत्मानंद) भाटापारा में किया गया। यह आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल विकासखण्ड स्त्रोत समनव्यक दुर्गेश शर्मा के निर्देशन में किया गया।

प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी केशव राम वर्मा प्रधानपाठक,संकुल प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव प्राचार्य राजेन्द्र जोशी, सुशील भृगु संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन टीकाराम साहू, ओमप्रकाश वैष्णव, देवकुमार निषाद, तेजराम वर्मा सहयोगी शिवमंगल सिंह ठाकुर शिक्षक तथा निर्णायक टीम व्याख्याता प्रेमलता वर्मा, हेमलाल साहू ,साधना पुरोहित, शोभा शर्मा, गायत्री वर्मा, वेंकट पाल कोशले व्याख्याता अभिलाष तिवारी, शशिकांत डहरिया, व्याख्याता एवं् विकासखण्ड के संकुल समन्वयक, मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं का विज्ञान मेला के सफल आयोजन में विशेष सहयोग रहा ।

 विकासखंड भाटापारा के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 6वीं से 12वीं तक के अध्ययन , अध्यापन कर रहे छात्र ,छात्राएं एवं् शिक्षक अपने वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिला। विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी इस विषय पर सात उपकथानक जिसमें 1.खाद्य स्वास्थ एवं स्वच्छता, 2.संचार एवं परिवहन, 3.प्राकृतिक खेती, 4.आपदा प्रबंधन, 5.मैथेमेटिकल मांडलिग और कंप्यूटेशनल, 6.अपशिष्ट प्रबंधन, 7.संसाधन प्रबंधन इसके अलावा पश्चिम भारत विज्ञान मेला के अंतर्गत विज्ञान नाटिका, विज्ञान सेमीनार, विज्ञान क्लब, प्रश्न मंच, विज्ञान संगोष्ठी तथा शिक्षक , सहायक शिक्षण सामग्री आदि का प्रदर्शनी हुआ।

विकास खण्ड से प्रथम, दृतीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल, एवं अन्य प्रतिभागीयो का चयन जिलास्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला में अपने अपने मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट