बलौदा बाजार

टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा: अभिनव यदु ने किया पुरस्कार वितरण
22-Sep-2024 2:19 PM
टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा: अभिनव यदु  ने किया पुरस्कार वितरण

भाटापारा, 22 सितंबर। जिला पंचायत सदस्य द्वारा ग्राम डोंगरिया में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। ग्राम डोंगरिया में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी किया गया,जिसमें फाइनल मैच मनोहरा एवं डोंगरियां क्रिकेट टीम के बीच खेला गया,जिसमें विजेता मनोहरा एवं उपविजेता डोंगरिया की टीम रही। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान सिमगा की टीम ने प्राप्त किया,जिन्हें अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु, योगेश मरई जनपद सदस्य, शम्मी टंडन सरपंच, भिखारी गहरे पूर्व सरपंच, कुलपत ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य, कुजराम साहू सेवादल अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण किया। उपस्थित अतिथियों ने सभी खिलाड़ी को अच्छे खेल के लिए बधाई देते हुए आने वाले भविष्य में बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी।


अन्य पोस्ट