बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 सितंबर। प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर वहां निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है।
जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत अंतिम छोर में स्थित वनांचल ग्राम बल्दाकछार के कमारपारा के लिए 11 लाख 67 हजार के दो सीसी रोड़ स्वीकृत की गई थी। जिसमें से वार्ड क्रमांक 14 कमार बस्ती मे 6 लाख 25 रूपये के सीसी रोड़ पूरी तरह से बन गए है। सीसी रोड बनने से कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी साथ ही लोग को आवाजाही में भी आसानी होगी। इसके अतिरिक्त 5 लाख 42 हजार रूपये की लागत से मेन रोड से कमारपारा होते हुए गोठान तक सीसी रोड़ निर्माणधीन है।
कमारपारा में ही निवासरत श्रीमती चंदाबाई कमार कहती है की पहले बरसात के दिनों में गली बहुत कीचड़ हो जाता था जिससे आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी। अब हम लोगो आसानी से आ जा सकते है। उन्होंने जल्द ही सीसी रोड़ बनाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।