बलौदा बाजार

गांव, शहर, प्रदेश को स्वच्छ-सुंदर बनाने स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत -शिवरतन
22-Sep-2024 2:09 PM
गांव, शहर, प्रदेश को स्वच्छ-सुंदर बनाने स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत -शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 सितंबर।
‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। 

भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा, भाजयूमो कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान कर शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सफाई किया गया, साथ ही विद्यालय परिसर में शिवरतन शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में शिवरतन शर्मा द्वारा पार्टी पदाधिकारियों एवं उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है।


अन्य पोस्ट