बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 सितंबर। गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय भाटापारा में उद्यमिता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भरता और व्यक्तिगत विकास की दिशा में प्रेरित करना था जो स्वालंबी भारत अभियान के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप है। कार्यक्रम का शुभारंभ सेमिनार हाल में हुआ जहां सहायक प्राध्यापक ललित कुमार ने मुख्य संचालक की भूमिका निभाई आयोजक सौरभ साहू और कामेश यादव ने कार्यक्रम को सकारात्मक दिशा दी और छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रीता दीवान द्वारा सरस्वती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूजा के बाद डॉ. रीता दीवान ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को अपने सपनों का पीछा करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया, उनके विचारों ने छात्रों में महात्वाकांक्षा और संकल्प की भावना जागृत की कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. निधि मिश्रा और अन्य सम्मानित संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया, जिनमें डॉ. राम श्रीवास्तव डॉक्टर ऋषि राज पांडे सहायक प्राध्यापक दिलीप कुमार सोनी डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा अफरोज कुरैशी और अमन पाठक शामिल थे प्रत्येक शिक्षक ने अपने विचार और अनुभव साझा किया।