बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 सितंबर। पखवाड़ेभर से जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा बगैर किसी सूचना के अघोषित विद्युत कटौती किए जाने से नगरवासी हलाकान है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्रों में लो वोल्टेज की वजह से कृषि पंप एवं सबमर्सिबल खराब हो रहे हैं। कई गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने एवं ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा मरम्मत नहीं किए जाने से गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। त्रस्त उपभोक्ताओं ने विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुधार करने की मांग की है।
सर्वाधिक दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। जिसके कृषि पंप विद्युत बंद होने के बाद के वजह से कार्य नहीं कर पा रहे हैं और खेत की सिंचाई को लेकर वह परेशान हैं। इस वजह से भी गांव के लोग त्रस्त हैं।
गौरतलब है कि मुख्यालय के विभिन्न वार्डों में दिन में चार से पांच बार विद्युत प्रदाय व्यवस्था बाधित हो रही है। जिसके चलते मध्यम व छोटे दुकानदार परेशान हैं। वहीं चॉइस सेंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करने वाले इस वजह से अधिकांश समय खाली बैठने मजबूर है। सोमवार को भी बगैर किसी सूचना के नगर के विभिन्न वार्डों में दोपहर तीन-चार घंटे विद्युत ठप रही। बार-बार कटौती की वजह से सब्जी मंडी के आसपास लवन रोड पहदा रोड गौरवपथ समेत अन्य कई वार्ड के लोग परेशान हैं। शाम को भी विद्युत का आना-जाना लगा रहता है जिससे उपभोक्ता हलकान हैं।
जिला मुख्यालय की यह स्थिति है कि ग्रामीण क्षेत्र का अनुमान शहर लगाया जा सकता है।
कई ग्रामों में ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े कई ग्रामों में विद्युत पोल से सर्विस कनेक्शन में खराबी की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्राम केसडबरी से सोहन कुमार ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व बिजली कडक़ने के बाद से गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है।
इस संबंध में संबंधित लाइनमैन के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है, परंतु आज तक ट्रांसफार्मर में सुधार का कार्य नहीं हो पा रहा है। यही नहीं लगातार शासकीय अवकाश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार कार्य हेतु विभिन्न विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं।