बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 18 सितंबर। बलौदाबाजार आगजनी केस में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।
अगस्त महीने की 17 तारीख को देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया था, उसके बाद से देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं।
विधायक देवेंद्र यादव की 17 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार के कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. देवेंद्र के वकील ने 10 सितंबर को देवेंद्र यादव की पहली जमानत की अर्जी बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में दाखिल की थी. जिस पर सीजेएम कोर्ट ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है, जिसके बाद फिर विधायक के वकील ने बलौदा बाजार आगजनी मामले में सत्र न्यायालय में बेल की अर्जी लगाई। इस अर्जी पर 18 सितंबर को सुनवाई होगी।
मीडिया से बात करते हुए एएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में 13 अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें पुलिस ने 12 एफआईआर पर चालान पेश कर दिया है। 13वें एफआईआर में देवेंद्र यादव का नाम है। पुलिस अपना कार्य कर रही है। जल्द ही 13वें एफआईआर पर चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज की पेशी में कोर्ट ने हमारी मांग पर फैसला सुनाते हुए देवेंद्र यादव की रिमांड को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
ज्ञात हो कि बलौदाबाजार आगजनी केस में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी 17 अगस्त को हुई थी, उसके बाद 17 अगस्त की रात को उनकी कोर्ट में पहली पेशी हुई है। देवेंद्र यादव की दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई। उसके बाद 27 अगस्त को तीसरी पेशी हुई। देवेंद्र यादव की चौथी पेशी तीन सितंबर को हुई।
पांचवीं पेशी 9 सितंबर को हुई। सभी पेशी में उनकी रिमांड अवधि बढ़ती रही। अब देवेंद्र यादव की 17 सितंबर को छठवी बार पेशी हुई और उनकी रिमांड अवधि इस बार 30 सितंबर तक कोर्ट ने बढ़ाई है।