बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 सितंबर। रविवार को छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी संगठन का संयुक्त बैठक जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के आदिवासी समाज भवन में संपन्न हुआ। जिसमें जिला-बलौदाबाजार संगठन के साथ 8 खंड (ब्लाक) ईकाई सिमगा सुहेला भाटापारा पलारी लवन कसडोल सोनाखान बलौदाबाजार के पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्यो ने भाग लिया।
इस बैठक में छत्तीसगढिंया क्रान्ति सेना के प्रदेश डॉ. अजय यादव, जोहार छत्तीसगढं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। दोपहर 1 बजे अम्बेडकर चौक मे प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत पश्चात बाइक रैली के साथ नया बस स्टैंड के सामने आदिवासी समाज भवन तक लाया गया। जहां सबसे पहले प्रांगण में स्थापित सल्ला गगरा की पूजा आरती के पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की आरती राजगीत के साथ करके सम्मेलन की शुरुआत की गई। अतिथियों के स्वागत पश्चात स्वागत भाषण करते जिला संयोजक गोपाल प्रसाद वर्मा ने बैठक के विषयों की जानकारी दी। सभी खंड अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में संगठन के गतिविधियों, कामकाज व सदस्यता की जानकारी प्रस्तुत की। डॉ. अजय यादव ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी का प्रदेश के सभी जिला संगठन की समीक्षा व सदस्यता अभियान के तहत दौरा कार्यक्रम तय कर महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा जिला के बाद आज बलौदाबाजार रहा है में मातृभाषा के कालम में अपनी मातृभाषा छत्तीसगढ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने पार्टी सदस्यता के साथ आगामी नगरी निकाय चुनाव हेतु अभी से सतत काम शुरु करने, मतदाता सूची पुनर्नीरक्षण के समय घर घर तक पहुंच कर काम करने निर्देशित किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु, रायपुर जिला महासचिव कीर्तनी वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु, सनत यदु, जितेंद्र साहू,देवप्रसाद वर्मा, डॉ. दुर्गेश वर्मा, आरती कुर्रै, सिमगा अध्यक्ष कुमारी बाई भाटापारा अध्यक्ष यामिनी साहू, जितेंद्र वर्मा, सतीश यादव, आलोक यदु, योगेश यदु, गोपाल ध्रुव, नरेश वर्मा, रामप्रसाद यदु, संतोष ध्रुव, महेश यादव, प्रीतम वर्मा उपस्थित थे।