बलौदा बाजार

भाटापारा को विकास कार्यों के लिए मिली 4.26 करोड़ की स्वीकृति
17-Sep-2024 2:38 PM
भाटापारा को विकास कार्यों के लिए मिली 4.26 करोड़ की स्वीकृति

भाटापारा, 17 सितंबर। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार क्षेत्र में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भाटापारा नगर के लिए 15वें वित्त आयोग के अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत 252 लाख एवं टाइड ग्राण्ट अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 174.72 लाख राशि की स्वीकृति मिली है।

 अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में हथनीपारा मुक्ति धाम गेट से कन्हार तालाब तक आर सी नाली निर्माण 75.51 लाख, नयागंज वार्ड में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से शुलभ शौचालय तक आर सी नाली कवर एवं अन्य के लिए स्वीकृति मिली।   शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पुर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा उक्त निर्माण कार्यों से वार्ड रहवासियों को बारिश के दिनों में हो रही जल भराव की संकट एवं अन्य कठिनाइयों से निजात मिलेगा।


अन्य पोस्ट