बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितंबर। जिला बलौदाबाजार के सिमगा नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की जिला एवं सिमगा प्रखंड की बैठक विप्र भवन में सम्पन्न हुई। रायपुर से विभाग संगठन मंत्री ओम प्रकाश सैनी, विभाग समरसता प्रमुख राजेश साहू जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला सह मंत्री मुकेश पटेल जिला सह संयोजक दीपक साहू विजय साहू सेवा प्रमुख लक्षमेंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में रामकुमार साहू प्रखंड अध्यक्ष रूपेंद्र साहू प्रखंड उपाध्यक्ष यशवंत पटेल प्रखंड मंत्री नीलकंठ यदु सत्संग प्रमुख केवल साहू बजरंगदल प्रखंड संयोजक प्रताप साहू साप्ताहिक मिलन प्रखंड के नवीन दायित्व ग्रहण किये।
बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे मतान्तरण, गौ तस्करी, गौमाँस बिक्री के मामलों में ध्यानाकर्षण कर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन-प्रशासन को ज्ञापन, प्रदर्शन आदि माध्यमों से अवगत कराने तथा हिन्दू समाज में जागरूकता अभियान चलाने हिन्दू समाज को एकजुट करने की बात पर जोर दिया। साथ ही अधिक से अधिक युवा बुद्धिजीवी वर्ग महिलाओं को संगठन से जोडऩे का प्रयास एवं संगठन के साथ ही समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आग्रह किया।
बैठक में सिमगा नगर एवं आस पास से आए गांवों से सोनू पाटकर सुखनंदन वैष्णव ओमकार साहू गीतेश साहू दीपक कुमार साहू टेकराम साहू तेजा गोस्वामी ऋषभ दुबे विनोद पांडेय टेकराम साहू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।