बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितंबर। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर लवन थाना के अंतर्गत लच्छनपुर गाँव में मतांतरण में फंस कर एक परिवार तबाह हो गया।
गाँव के ही रहने वाले महेंद्र कुमार ने पटेल मरार समाज के प्रमुख व्यक्तियों विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला मंत्री राजेश केशरवानी के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज की।
शिकायत में कहा गया है कि दानीराम पटेल, ऋ तु पटेल, भागवत पटेल मेरे रिश्तेदार हैं जिन्हें बंटवारे में घर के आँगन में भी हिस्सा मिला है, जिसमें एक शिवलिंग 2003 से स्थापित है जिसका चबूतरा छोटा होने के कारण चबूतरे को 2009 में बड़ा किया गया तथा गाँव एवं समाज के लोगों के द्वारा भी शिवरात्रि में वहां भव्य पूजा पाठ का आयोजन प्रतिवर्ष लगातार 15 वर्षों से चला आ रहा था, फिर अचानक 8 अप्रैल 2021 को दानीराम एवं भागवत के कहने पर ऋ तु पटेल के द्वारा हमारे आराध्य भोलेनाथ के शिवलिंग को तोडक़र बाहर फ़ेंक दिया गया। आवाज़ आने पर मैं वहां जाकर देखा तो शिवलिंग टूटा हुआ था और ये सभी वहां मौजूद थे। मैंने उन लोगों के सामने शिवलिंग खंडित करने पर विरोध किया और सभी गाँव वालों को इसकी जानकारी दी।
इस बाबत ज़ब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो उन लोगों ने साफ कह दिया कि मेरी बेटी ऋ तु की तबियत खऱाब होने पर हम लोगों ने पास्टर के कहने पर यीशु की प्रार्थना की तो तबियत ठीक हो गई, उसके कहने पर हमने पूजा पाठ बंद कर दिया है हम लोग हिन्दू देवी देवता की पूजा नहीं करेंगे। हम लोग ईसाई धर्म को मानते हैं। इस पर समाज वालों के साथ गाँव वालों ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग नहीं माने तथा हमारे सभी सामाजिक धार्मिक पारिवारिक सुख दुख के कार्यक्रमों आयोजनों से दूरी बना ली।
तब समाज एवं ग्रामीणों की सलाह पर तत्कालीन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी लवन को हमारे द्वारा 12 जून 2023 को दानीराम पटेल, भागवत पटेल, ऋ तु पटेल के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने सामाजिक पारिवारिक कलह उत्पन्न करने तथा गाँव की शांति भंग करने की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई प्रशासन की तरफ से नहीं की गई, बल्कि दानीराम के द्वारा सम्पूर्ण पटेल मरार समाज के लोगों पर सामाजिक बहिष्कार एवं प्रताडऩा का झूठा आरोप लगाकर न्यायालय में वाद दायर कर दिया गया।