बलौदा बाजार

भारत स्काउट्स-गाइड्स का तृतीय सोपान शिविर शुरू
17-Sep-2024 2:21 PM
भारत स्काउट्स-गाइड्स का तृतीय सोपान शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 सितंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बलौदाबाजार द्वारा तृतीय सोपान जाँच शिविर 13 से 17 सितंबर 2024 तक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र लाहोद में आयोजित किया गया, जिसमें 59 स्काउट, 62 गाइड, 13 रोवर , 21 रेंजर, 10 स्काउटर, 06 गाइडर एवं 04 प्रभारी स्काउटर/गाइडर कुल 155 बच्चे सहभागिता दी।

उक्त प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस जिला बलौदाबाजार के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त हिमांशु भारतीय, बी आर पटेल (सहायक संचालक) शिविर निरीक्षण में पहुंचे। सर्वप्रथम सभी सम् अतिथियों का स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्कार्फ लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला आयुक्त हिमांशु भारतीय द्वारा स्काउटिंग के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्काउटिंग से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया गया, स्काउट/गाइड ने भी बड़े उत्साह के साथ सहभागिता करते रहे। इसके पश्चात जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव जी स्काउटिंग से विद्यार्थियों में होने वाले बदलाव तथा लाभ के विषय मे बताते हुए राज्यपुरस्कार तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी गई।

उक्त अवसर पर प्रशिक्षक मंडल शिविर संचालक सूरज कसार, मुख्य परीक्षक जगदीश कुमार साहू, शिविर समन्वयक चूड़ामणि वर्मा, सहायक योगेंद्र सोनवानी, संजीव कुमार पटेल, धनेश्वर वर्मा, श्रवण कुमार सिंगरौल, गाइड प्रभारी नेहा उपाध्याय, सहायक रजनीकला पाटकर, आरती सार्वा, सावित्री वर्मा, कीर्ति वर्मा, भानु शर्मा सहित स्काउटर/गाइडर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट