बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 सितंबर। पुलिस ने ब्राउन शुगर एवं नशीले टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी ग्राहक की तलाश करते हुए दबोचा गया पुलिस टीम द्वारा सिद्धबाबा रोड तरफ सुलभ शौचालय के सामने भाटापारा में घेराबंदी कर बाइक से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए एक आरोपी भूपेन्द्र अर्जुनी को पकड़ा गया आरोपी से 27,750 कीमत की ब्राउन शुगर जब्त किया गया व 220 कीमत मूल्य कीनशे की गोलियां जब्त की गई ।आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं नशे की गोलियां खपाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल जब्त किया गया ।
आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 8(ग),21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।