बलौदा बाजार

सरकार से की सीबीआई जांच की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 सितंबर । रविवार को बलौदाबाजार के छरछेद ग्राम पंचायत में जादू-टोने के शक में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने के लिए निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम पंचायत छरछेद पहुंचे।
उन्होंने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर निषाद ने इस घटनाक्रम की घोर निंदा करते हुए सरकार से सीबीआई जांच की मांग भी की। दरसअल, गुरुवार की देर शाम को ग्राम पंचायत छरछेद में हुए हत्याकांड के बाद निषाद समाज एकजुट हो गया है। शनिवार को समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलौदाबाजार जिले के एसपी और कलेक्टर से मुलाकात कर मुआवजे की मांग की थी। जिसके बाद आज निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर निषाद ग्राम छरछेद पहुंचे। जहां उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि, यह एक परिवार को खत्म करने की साजिश है। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए और जिस बैगा के कहने पर यह खूनी खेल खेला गया है। उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए और अगर इस मामले में पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला तो पूरा निषाद समाज एकजुट होकर आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था
निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष और गुंदरदेही से कांग्रेसी विधायक कुंवर निषाद ने आगे कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। जिसका जीता जागता उदाहरण है।
बलौदाबाजार जिला जहां एक के बाद एक लगातार घटनाएं हो रही हैं।