बलौदा बाजार

गांवों में हर घर जल उत्सव, फैलाई जा रही जागरूकता
11-Sep-2024 3:22 PM
गांवों में हर घर जल उत्सव, फैलाई जा रही जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अभियान के तहत जिले के गांवों में जहाँ हर घर में नल जल योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है वहीं गांवों में जल के संरक्षण उसके रखरखाव तथा जल की शुद्धता की जांच व स्वच्छ जल पीने को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर जल संरक्षण के उपाय भी बताये जा रहे हैं ताकि आने वाले समय में ग्रामों में जल संरक्षण को बढावा देवे लोगों को स्वच्छ जल पीने व स्वस्थ रहने प्रेरित करें।

जिले के ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गांव के लोगों ने पानी की महत्ता और इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाई।
ग्राम धन गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया जहाँ गांव के सरपंच तुलसी मनहरे ने कहा, पानी हमारे जीवन का आधार है। हमें इसका संरक्षण करना होगा ताकि भविष्य में पानी की कमी न हो।

जल जीवन मिशन के मनोज राठौर ने बताया कि जल संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए, जल प्रेरक बनाने की पहल शुरू किया गया हैं। जल प्रेरक वे व्यक्ति होंगे जो अपने समुदाय में पानी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और जल संरक्षण के तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस जागरूकता अभियान के अवसर पर गांव के लोगों ने पानी बचाने का संकल्प लिया और जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। उक्त कार्यक्रम में शामिल गांव की सचिव सरिता श्रीवास, राजकुमार कोसले, मनोज कुमार राठौर, उत्कर्ष कावले महेंद्र वर्मा एवम गांव से लोग उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट