बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर। जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन शराबी शिक्षकों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। तीनों शिक्षकों पर शराब पीकर स्कूल आने और हंगामा खड़ा करने का गंभीर आरोप है। निलंबित होने वाले शिक्षकों में प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक शामिल हैं। तीनों शिक्षक अक्सर स्कूल शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचते हैं। एक शिक्षक पर तो ये भी आरोप है कि वो 15 अगस्त के दिन झंडा वदंन कार्यक्रम तक में शामिल नहीं हुए।
तीनों शराबी शिक्षकों के खिलाफ लंबे वक्त से जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत मिल रही थी। स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी लगातार शराबी शिक्षकों की शिकायत कर रहे थे। शराबी शिक्षकों के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और उनके हंगामा करने का वीडियो भी सामने आया। वीडियो देखने और शिकायत मिलने के बाद डीईओ ने तीनों को निलंबित कर दिया।
ग्रामीणों ने शराबी शिक्षकों का वीडियो बनाया
शराबी शिक्षकों की हरकतों से परेशान होकर गांव वालों ने उनको वीडियो बनाया और उसे जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल की शिकायत भी डीईओ को मिली थी, जिसके बाद हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों शराबी शिक्षकों को निलंबित कर दिया।