बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर। शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को महिला संबंधी अपराध में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में 10 सितंबर को अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पुष्पमाला फेकर (27) और लक्ष्मीकांत केसरवानी (40) लंबे समय से बलौदाबाजार शहर और उसके आसपास के लोगों को महिला संबंधी अपराधों में फंसाने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपए की वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने लोकलाज और कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर पीडि़तों से मोटी रकम उगाही।
थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 598/2024 के तहत धारा 384, 389 और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। इस केस में पीडि़तों और गवाहों से पूछताछ के बाद आरोपी पुष्पमाला और लक्ष्मीकांत दोनों निवासी बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बलौदाबाजार पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित पीडि़तों से भी संपर्क कर रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत एकत्रित किए जा सकें।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की ठगी का शिकार हुआ है या आरोपियों की किसी अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण इस आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, और पीडि़तों को न्याय दिलाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।