बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 सितंबर। जिले में लूट की बड़ी वारदात को हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया है। सराफा व्यापारी के साथ हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भाटापारा-लिमतरा मार्ग पर सिमगा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, विवेचना में अब तक कोई भी व्यक्ति या साक्ष्य ऐसे नहीं मिले हैं।
सिमगा थाना में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि भाटापारा के परशुराम वार्ड न्यू आदर्श कॉलोनी निवासी नुतेश सोनी सराफा व्यापारी हैं, जो 5 सितंबर को शाम 7.15 बजे भाटापारा मेन रोड में ग्राम देवरीडीह तिराहा के पास पहुंचे, जहां उनके साथ आरोपियों ने दो मोटर साइकिल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति मशरूका एक भूरे रंग के थैला में 20 ग्राम के लगभग सोने की फुल्ली, 4 किलोग्राम चांदी कमर पटटा चांदी के पुराने जेवर और नगदी 60 हजार जुमला कीमती 325000 रुपए को लूटकर भाग गए।
पीडि़त व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि बेमेतरा जिले के नांदघाट में सोने चांदी का दुकान आयुष ज्वेलर्स के नाम से है। वह दुकान बंद कर दुकान के जेवर लेकर अपनी स्कूटी से अपने घर भाटापारा जा रहा था, उसी समय दो मोटर साइकिल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहने हुए आए और व्यापारी को जबरदस्ती चिल्लाकर रोक लिए। इसके कारण व्यवसायी हड़बड़ा कर स्कूटी सहित वहीं गिर गया, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति सराफा व्यापारी के पास आये उसके हाथ में गन जैसा हथियार था जिससे फायर भी किए। इसके बाद दोनों ने सोना चांदी के जेवर और नगदी से भरे थैला को लूट कर ले गये। शिकायत पर सिमगा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
पहले भी हो चुकी है घटना
सराफा व्यापारी के साथ जिस जगह पर लूट की घटना हुई, उसी जगह पर पहले भी घटना हो चुकी है। तब भी एक सराफा व्यापारी से 13 लाख रुपए के ज्वेलरी और नगदी की लूट हुई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले भाटापारा-नारायणपुर मार्ग पर शिवनाथ नदी सेमरिया घाट पुल पर किसान के साथ चाकू मारकर लूट की गई थी। इन सभी मामलों में अब तक कोई खास कार्रवाई नहीं हो पाई है।