बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 सितंबर। 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में आगजनी तोडफ़ोड़ व हिंसा मामले में निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
बलौदाबाजार के निलंबित कलेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच आयुक्त वासनिकर जांच करेंगे। आईएएस कुमार लाल चौहान की पहली पेशी आज होगी। उनके खिलाफ एक साल के भीतर विभागीय जांच प्रतिवेदन सौंपा जाना है। इससे पहले जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया था। देर रात सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने उनका निलंबन आदेश जारी किया।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जैतखंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने जिले के तत्कालीन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को निलंबित कर दिया था।