बलौदा बाजार

पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद-सुशील शर्मा
08-Sep-2024 3:49 PM
पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद-सुशील शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 सितम्बर।
प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला संयुक्त महामंत्री संतोष सोनी,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष कुबेर यदु ने सराफा व्यापारी नुतेश सोनी पिता खेमलाल सोनी के साथ नाँदघाट से रोहरा मार्ग पर बंजारी नाला पुल पर नकाबपोश धारी लुटेरों द्वारा गोली मार कर लूटने की घटना की कटु निंदा करते हुये कहा कि लिमतरा पुलिस सहायता केंद्र में आवश्यक पुलिस बल की कमी साथ ही साथ नये चोकी प्रभारी की निष्क्रियता के चलते विगत एक सप्ताह में लगातार नकाबपोश धारी व्यक्तियों के द्वारा  लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद  आज फिर से इन्हीं नकाबपोश धारी गैंग ने भाटापारा के सराफा व्यापारी नुतेश सोनी पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश किया और लगभग चार लाख रुपये के लागत की सोने ,चाँदी और नगदी रकम लूट ली।

पूर्व सोसायटी अध्यक्ष कुबेर यदु की जानकारी पर सुबह सात बजे मोटर सायकल से घटना स्थल बंजारी नाला पुल पर पहुँचकर किसानों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,किसान नेता कुबेर यदु जिला महामंत्री संतोष सोनी ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुये नकाबपोश धारी अपराधियों को तत्काल गिरिफ़्तार करने और लिमतरा चोकी प्रभारी को निलंबित करने की माँग पुलिस महा निरीक्षक जुनेजा एवं जिला पुलिस अधीक्षक से की है। 
 


अन्य पोस्ट