बलौदा बाजार

वन अधिकार प्रकरणों का अनुमोदन
05-Sep-2024 8:12 PM
वन अधिकार प्रकरणों का अनुमोदन

बलौदाबाजार, 5 सितंबर। संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम थरगांव के 21 एवं ग्राम जोराडबरी के 130 व्यक्तिगत वन अधिकार प्रकरणों का अनुमोदन किया गया है।

बैठक में सदस्य के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला वनमंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग लोकेश्वर पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे है। इसके अतिरिक्त अन्य गावों के व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र सहित 7 ग्राम की सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पर चर्चा की गई। साथ ही साथ राज्य शासन के नए निर्देश पर वारिसान संबधित प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट