बलौदा बाजार

गणेश पर्व पर शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक
05-Sep-2024 8:05 PM
गणेश पर्व पर शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 5 सितंबर। गणेश पर्व पर शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु बुधवार को थाना सिमगा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिमगा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंशुल वर्मास तहसीलदार सिमगा सहित, सिमगा नगर के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधीगण एवं समाज प्रमुख शामिल हुए।

बैठक के दौरान उपस्थित 18 की संख्या में उपस्थित गणेश समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पर्व के लिए जारी एडवाइजरी की जानकरी दी गई, जिसमे बताया गया कि गणेश पंडाल रोड में न बनाया जाए, वाटरप्रूफ पंडाल बनाये जाए, थाने में समिति सदस्यों के नम्बर दर्ज कराए, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, बिजली के खुले तारो में टेपिंग अनिवार्य रूप से कराए जाने, साथ ही नियत तिथि में ही गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन करने एव रात के वक्त लाउड स्पीकर या डीजे नहीं बजाने के भी निर्देश दिए गए है। वहीं कोई भी व्यक्ति नशे के हालात में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है।

16 सितंबर को होने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व व 17 सितंबर को आयोजित विश्वकर्मा जयंती पर्व को लेकर भी मौजूद अधिकारियों ने शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है।

बैठक में तहसीलदार नीलमणि दुबे, थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे, सीएमओ यसवंत वर्मा, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा, गणेश समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार गण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट