बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 सितंबर। नगर के मध्य में वर्षों पुराने संचालित बालक शाला का उन्नयन कर वर्ष 2014 में हाई स्कूल का दर्जा शासन द्वारा दिया गया था। इसके बाद से हाई स्कूल भवन का निर्माण नहीं किए जाने के चलते विद्यार्थियों को प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक शाला भवन में बैठने मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके कारण शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस हेतु पूर्व में छह अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कर ग्रामीण यंत्रकी सेवा विभाग को कार्य एजेंसी बनाया गया था। जिसका निविदा स्वीकृत होने के बावजूद आज दिनांक तक संचालित कार्य के ठेकेदार के साथ विभाग द्वारा अनुबंध नहीं किया गया है। भवन की कमी की वजह से स्कूल के आसपास के 5-6 वार्ड के बच्चों को अन्यत्र प्रवेश लेने मजबूर होना पड़ रहा है।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग आर आर महिलांग से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पूर्व में अप्रारंभ कार्यों की सूची मांगे जाने के दौरान उक्त स्कूल भवन का नाम भी शामिल था। अत: अप्रारंभ कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका। जिसके बाद चुनाव आदि प्रक्रिया के चलते कार्य रुका हुआ था। वहीं पुन: इस हेतु समस्त आवश्यक प्रक्रिया कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने के पश्चात संभवत: नए सिरे से निविदा व अन्य प्रक्रिया की जाएगी।
विदित हो कि नगर के सर्वाधिक प्राचीन बालक शाला का उन्नयन कार्य कर बाद में उसका नाम पूर्व विधायक गणेश शंकर बाजपेई हाई स्कूल शासकीय हाई स्कूल किया गया था। वर्षों पुराने इस स्कूल में 5-6 कमरों में वर्तमान में प्राथमिक व माध्यमिक शाला के अलावा द्वितीय पाली में हाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है। शहर के मध्य व सुरक्षित चार दिवारी होने के चलते पलक भी अपने बच्चों का प्रवेश की शाला में दिलाने के लिए इच्छुक रहते हैं। वर्ष 2014-15 में हाई स्कूल में उन्नयन के दौरान कक्षा नवमी व दसवीं की दर्ज संख्या 33 थीं, वहीं सत्र 2023 24 में यह संख्या बढक़र 106 पहुंच चुकी है।
विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु प्राप्त कक्षाओं के अभाव में शाला में उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाता। विद्यार्थियों व पलकों को हो रही समस्या को देखते हुए हाई स्कूल की कक्षाओं की संचालन हेतु अतिरिक्त शाला भवन निर्माण की मांग किया गया था। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री स्कूल जन्नत योजना अंतर्गत 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कार्यालय कलेक्टर द्वारा 48.40 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति 23 में 2023 को प्रदान कर निर्माण एजेंसी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंत्रकी सेवा संभाग बलौदाबाजार को नियुक्त किया गया था।
आज भी अतिरिक्त भवन का निर्माण लंबित
निविदा की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई थी परंतु विभाग द्वारा संबंधित कार्य के ठेकेदार के साथ अनुबंध की प्रक्रिया नहीं किए जाने के कारण आज भी अतिरिक्त भवन का निर्माण लंबित पड़ा हुआ है। जबकि इस संबंध में प्राचार्य द्वारा संबंधित विभाग एवं उच्च अधिकारी कार्यायलयों में लगातार पत्राचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि गत दिवस रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आगमन पर पूर्व नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर हाई स्कूल के स्वीकृति भवन निर्माण की मांग भी की गई थी। श्री साहू ने विद्यार्थियों के भविष्य एवं शाला के संचालन में वर्तमान में हो रही परेशानियों को देखते हुए शासन प्रशासन से शीघ्र स्वीकृत भवन का निर्माण प्रारंभ करने की मांग की है।


