बलौदा बाजार
डायल 1962 पर मिलेगी पशुओं के इलाज की सुविधा
01-Sep-2024 3:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 1 सितंबर। पशुपालकों को अब पशुओं के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीमारी की सूचना टोल फ्री नंबर 1962 पर दर्ज होते ही नजदीकी विकासखंड में तैनात वैन मौके पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 70000026407 पर भी पशुओं से सम्बंधित सूचना दिया जा सकता है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में कृत्रिम गर्भधान एवं टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि सडक़ पर विचरण करने वाले आवारा व बेसहारा मवेशियों सहित बीमार पशुओं के ईलाज के लिए उक्त दोनों नंबरों से कॉल कर सकते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक ले जाने की समस्या नहीं होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


