बलौदा बाजार

पीएमएफएमई ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित
29-Aug-2024 3:14 PM
पीएमएफएमई ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 29 अगस्त। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना ( पीएमएफएमई ) अंतर्गत उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस योजना के जिले को 75 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत नवीन या विद्यमान माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमों को ऋण सहायता राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रू. तक प्रति उद्यम है। 

बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान आवेदक द्वारा देय होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इसके लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है। ग्रुप कैटेगिरी में स्व सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठन को फूड प्रोसेसिंग उद्यम के साथ कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर, वैल्यूम चौन, इनक्यूबसन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत पर अधिकतम 3 करोड़ तक क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। 

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 63, 71 में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट पीएमएफएमई डॉट एमओएफपीआई डॉट जीओवी डॉट इन से भी प्राप्त किया जा सकता है।
 


अन्य पोस्ट