बलौदा बाजार

निकल रही तेज धूप, उमस भरी गर्मी से परेशानी
27-Aug-2024 4:38 PM
निकल रही तेज धूप, उमस भरी गर्मी से परेशानी

बलौदाबाजार, 27 अगस्त। जिले में बारिश का सिलसिला थम सा गया है। बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं आ रही है। पिछले दो दिन से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है। रविवार को शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में दोपहर को हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप निकल आई, जिसके कारण उमस और गर्मी महसूस हुई। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम था। सुबह से आसमान में बादल छाए थे पर बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल बारिश का कोई स्ट्रांग सिस्टम मजबूत नहीं है। दो दिन बाद ही मानसून की गतिविधियां तेज होगी। सोमवार को दिन भर लोगों को गर्मी और उमस महसूस होती रही। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रहा है। जिसके कारण गर्मी और उमस महसूस हुई। 

मौसम विभाग ने 28 अगस्त से अच्छी बारिश होने का अनुमान लग जाता है। इधर बारिश का कोटा जिले में पूरा हो चुका है। 1 जून से लेकर अब तक जिले में 927.02 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले में अभी तक औसत से करीब 163.5 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग के डॉ. एमपी थॉमस के अनुसार एक निम्न दबाव दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल के ऊपर स्थित है इसके साथ ही ऊपरी हवा का चकरी चक्रवर्ती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, इसके अगले 24 घंटे तक पश्चिम दिशा में आगे बढ़ाने की संभावना है इससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। बुधवार को जिले के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 

सबसे अधिक सिमगा में बारिश ह

जिले में 1 अगस्त से 26 अगस्त तक 927.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इस अवधि में जिले में 763.7 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में सबसे अधिक वर्षा सिमगा तहसील में 1196.5 मिली मीटर दर्ज की गई है। वही सबसे कम तंद्रा तहसील में 796 मिली मीटर भाटापारा में 869 मिली मीटर बलौदाबाजार में 925.02 मिली मीटर पलारी में 879 मिली मीटर कक कसडोल में 918.4 मिलीमीटर लवन में 970.5 मिलीमीटर सहेला में 883 मिलीमीटर तथा सोना खान में 907.5 मिमी वर्षा वर्षा दर्ज की गई है। 

 


अन्य पोस्ट