बलौदा बाजार

बिजली चोरी रोकने लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर, बकाया वसूली का झंझट नहीं रहेगा
27-Aug-2024 3:42 PM
बिजली चोरी रोकने लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर, बकाया वसूली का झंझट नहीं रहेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अगस्त।
बलौदाबाजार डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बिजली विभाग ने शुरू कर दिया है। पूर्व में शासकीय भवनों को कवर करने की योजना थी, मगर अब पहले फेस में घरेलू उपभोक्ताओं गौर औद्योगिक उपभोक्ताओं के भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने शुरू हो गया है। पहले फेस में 25000 घरेलू उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इससे बिजली चोरी रुकेगी। बकाया वसूली नहीं करना पड़ेगा। 

हालांकि, अभी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद नार्मल मीटर की तरह उपयोग किया जा रहा है। पिछले फेस का काम पूरा होने के बाद ही सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद ही स्मार्ट मीटर से इसे जोड़ा जाएगा। इसे साल भर लगेगा। 

बिजली विभाग के अनुसार अब तक बलोदाबाजार डिवीजन में 1500 से अधिक स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। जिले में  98 हजार उपभोक्ता है लेकिन अभी इस योजना से केवल सिंगल फेस वाले 90 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जा रहा है। अभी 8000 थ्री फेस और कृषि पंप कनेक्शन को नहीं जोड़ा जा रहा है।

रीडिंग खत्म, ऐप से होगी मॉनिटरिंग 
विभाग के अनुसार जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के बाद सॉफ्टवेयर से इसकी मॉनिटरिंग होगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को पहले रिचार्ज करना पड़ेगा इसके बाद उपयोग कर सकेगा। हालांकि इसके लिए अभी काफी समय लगेगा। घरेलू उपभोक्ता कितना बिजली खपत कर रहा है इसकी मॉनिटरिंग ऑनलाइन की जाएगी। उपभोक्ता रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद खुद ही रिचार्ज कर सकेगा इसके लिए बिजली विभाग के दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं और मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग ऐप तैयार हो रहा है।

जहां बिल क्लियर,अभी वहां लग रहे मीटर 
ईई वी के रठिया ने बताया कि अभी पुराने मीटर निकाल कर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है लेकिन पुराने सिस्टम की तरह काम करेगा। जिनका बिल क्लियर है अभी वही स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। 

40000 उपभोक्ता बीपीएल वर्ग हैं 
बलौदाबाजार डिवीजन में घरेलू कृषि औद्योगिक उपभोक्ताओं को मिलाकर कुल 98 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें बीपीएल 40000 व सामान्य वर्ग के 50000 उपभोक्ता हैं बच्चे 8000 उपभोक्ता कृषि पंपों और थ्री फेस के हैं इन कृषि पंपों के कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं अभी स्मार्ट मीटर से नहीं जोड़ा जाएगा थ्री फेस उपभोक्ताओं को भी स्मार्ट मीटर से नहीं जोड़ा जाएगा। पहले चरण में सिर्फ सिंगल फेस कनेक्शन को ही जोड़ा जाएगा। 

जीपीएस से होगी निगरानी

इन कवायदो के बावजूद कनेक्शन में छेड़छाड़ और बिजली चोरी की आशंका से पूरी तरह इनकार किया जा सकता इसलिए बिजली कंपनी जीपीएस से निगरानी भी करेगी। संदेहस्पद इलाकों में विजिलेंस टीम फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। 

रात में बंद नहीं होगी सप्लाई 

किसी उपभोक्ता का प्रीपेड बैलेंस रात के समय खत्म होता है तो तत्काल बिजली बंद नहीं की जाएगी। मीटर रिचार्ज करने सुबह तक समय दिया जाएगा। इसका पैसा बैलेंस में काट लिया जाएगा। 

23 करोड़ बकाया है बिजली का बिल  

करोड़ के बिल भुगतान की वसूली के लिए विभाग को झंझटों का सामना करना पड़ता है। इसे वसूलने खासी मशक्कत करनी पड़ती है। मुकदमे दायर करने पड़ते हैं। जिसमें कंपनी की काफी नुकसान उठाना पड़ता है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 23 करोड रुपए वसूली बकाया है। जिसमें 10 करोड़ तो केवल शासकीय विभागों का है जबकि 13 करोड रुपए घरेलू उपभोक्ताओं और औद्योगिक कंपनियों से लेना है। स्मार्ट मीटर लगने से बकाया भुगतान की वसूली से मुक्ति मिल जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट