बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अगस्त। प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने एवं समस्या के समाधान लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन मे जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल द्वारा आवास चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद कसडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव एवं सोनाखान में ग्राम नवागांव, कोठारी, तालदादर, चन्हाट, कंजिया, पठियापाली, चिखली, जोगीडीपा, देवताराई, संडी, सोनाखान, महकम, कसौंदी के आवास हितग्राहियों का चौपाल बुलाकर आवास बनाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा किए तथा समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया गया।
कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में सेंट्रिंग एवं मिस्त्री की समस्या होने की बात कही गई, जिसे दूर करने के लिए एडीईवीओ, तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किए।
ग्राम पंचायत सोनाखान के आश्रित ग्रामों में बन रहे आवासों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत कसडोल सीईओ, विकासखंड समन्वयक (आवास), पीओ मनरेगा, तकनीकी सहायक, एडीईओ, करारोपण अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।


