बलौदा बाजार

राम सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन शोभायात्रा
26-Aug-2024 7:18 PM
राम सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन शोभायात्रा

भाटापारा, 26 अगस्त। बीस अगस्त से भाटापारा शहर में राम सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन दर्शन करने आ रहे हैं। इसके साथ ही 27 अगस्त को राम सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन भाटापारा शहर में भव्य धार्मिक शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाटापारा शहर एवं आसपास ग्रामों से काफी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचते हैं। भाटापारा में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। कानून एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करते हुए, अब तक 21 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 


अन्य पोस्ट