बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अगस्त। तीन दिन तक लगातार बारिश से शुक्रवार को दिन में थोड़ी राहत मिली, लेकिन रात में बारिश फिर शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रात आज से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा।
इधर सावन के बाद अब भादो में अच्छी बारिश से 27 प्रमुख बांध लबालब हो गए हैं। जबकि अभी भी पानी की आवक जारी है। पिछले एक हफ्ते में उम्मीद के मुताबिक मानसूनी बरसात में जोर पकड़ा और बांधों में पानी की आवक भी तेज हो गई। जिले में सामान्य से 22.01 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
10 साल की अब तक की अवधि में औसत बारिश 737.01 मिली मीटर के मुताबिक अब तक 900.1 मिली मीटर बारिश हुई है। वहीं 1 जुलाई से अब तक जिले के 27 में से तेरह बांध छलक उठे हैं। इसमें 100 फीसदी जल भराव हो चुका है। पानी की सामान्य से अधिक आवक ने इसमें तेरह बांधों को तो समय से पहले ही छलका दिया। यह तब है जब 15 जून तक छुहिया जलाशय को छोडक़र किसी भी बांध में पानी नहीं था। उधर जिले के देवरीडीह तेलासी खमहरिया और कारी के जलाशयों की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। यहां 42 फीसदी से कम भराव है। फिर भी इन पांच बांधों में आवक पिछले साल से ज्यादा है।
आज व कल हो सकती है बारिश-वैज्ञानिक
मौसम विभाग डॉ. एनपी थॉमस ने बताया कि निम्न दबाव व क्षेत्र उत्तर बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित है। तथा इसके साथ ऊपरी हवा का सक्रिय चक्रवती परिसंचरन 9.5 मिलीमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ाने की संभावना है। मानसून द्रोणीका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानर रोहतक औराई सीधी गया निम्न दवा का केंद्र दाब का केंद्र और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 मिलीमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। एक सिस्टम बनने से 24 और 25 अगस्त को अच्छी बारिश होगी।
फसलों के लिए अच्छी है बारिश- कृषि उपसंचालक
जुलाई में किसानों को अनियमित बारिश से काफी परेशानी हुई। किसानों को बियासी के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। मगर सावन भादो में हुई जमकर बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। कृषि उपसंचालक दीपक नायक ने बताया कि जिले में बियासी का काम 95 फीसदी तक पूरा हो चुका है। खरीफ फसलों के लिए बारिश अच्छी है।
अब तक सबसे ज्यादा सिमगा
में 1186 मिमी बारिश
जिले में 1 जून से 23 अगस्त तक 901 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इस अवधि में जिले में औसत 737.01 मिली मीटर वर्षा हुई थी। जिले में सबसे अधिक वर्षा सिमगा तहसील में 1186 मिली मीटर दर्ज की गई है। वहीं सबसे कम टुंड्रा तहसील में 744.5 मिली मीटर भाटापारा में 852 मिली बलौदाबाजार में 912.9 मिली मीटर पलारी में 851.01 मिली मीटर कसडोल में 887.4 मिलीमीटर लवन में 924.8 मिली मीटर सुहेला में 865.5 मिलीमीटर तथा सोना खान में 876.5 मिली वर्षा दर्ज की गई है।


