बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा: भिलाई के कई घरों में छापा, 5 आरोपी गिरफ्तार
24-Aug-2024 9:36 PM
बलौदाबाजार हिंसा: भिलाई के कई घरों में छापा, 5 आरोपी गिरफ्तार

  अब तक 184 आरोपियों की गिरफ्तारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 अगस्त। आज बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने भिलाई के कई घरों में छापेमारी की और 5 आरोपियों को पकड़ा। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार हिंसा में अब तक 184 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

10 जून को बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने भिलाई के कई घरों में छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी कर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार किया है।

12 गाडिय़ों में पुलिस की टीम पहुंची थी। पुलिस ने भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र के 5 लोगों को साथ लेकर बलौदाबाजार आई है।

आरोप है कि  गिरफ्तार पांचों आरोपी हिंसा में शामिल थे, वहीं मामले में अब तक बलौदाबाजार पुलिस ने 184 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

 जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी योगेश नवरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खूंटे, वीरेंद्र गायकवाड़ व लक्ष्मण सोनवानी को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट