बलौदा बाजार
बीईओ दफ्तर कसडोल में गंदगी का आलम
23-Aug-2024 2:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 अगस्त। जि़ले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल में जहाँ देखो वहीं गन्दगी का आलम इस कदर फैला हुआ है,मानो यहां कोई अधिकारी कर्मचारी रहते ही नहीं हो, अनेको जगह पान गुटाका खाकर पीक मार दिया है, मकड़ी अपनी जाल फैलाए हुए है। शिक्षा विभाग को संचालित करने वाला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल में गंदगी का अम्बार है। स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया गया, लेकिन वाटर कूलर के पास कोने को डस्टबिन समझकर पिक मारते हुए ( थूककर) गुड़ाखू, गुटका पान की लालिमा से लाल कर दिया गया है,और शौचालय के अन्दर की गंदगी तो देखते ही बन रही है यहां भी डस्टबिन समझकर गुटका गुड़ाखू का पिक दीवाल में मार दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


